मधुबनी, जुलाई 19 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खांजीपुर के इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार झा ने छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि हमलोग अपनी मां से बहुत प्रेम करते हैं इसलिए अपनी मां के नाम से एक पौधे जरूर लगाएं। जिनता मां से प्रेम करते हैं उतना ही प्रेम पेड़ों से करें। आज इको क्लब के सदस्यों ने पौधरोपण किया है। सभी ने संकल्प लिया कि आनेवाले दिनों विद्यालय का प्रत्येक छात्र और शिक्षक एक-एक पौधे अवश्य लगाएं। पेड़ हमारे पर्यावरण के लिए प्राण तत्व हैं। पेड़ हमें प्राणवायु के साथ, फल, औषधि, लकड़ियां आदि देते हैं। कार्यक्रम में मोफिजुर रहमान, शिक्षिका रेणु कुमारी, रेखा कुमारी, कुमारी अनुपम यादव, रिया राय,...