लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नवयुग कन्या महाविद्यालय में वुमन शाइन चैंबर ऑफ इंटरन्योरशिप , हाइजीन एंड सेनिटेशन सेल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाई की ओर से विशेष जागरूकता कार्यक्रम हुआ। पीरियड पर बात बेझिझक बेहिचक विषय पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश, महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ नैपकिन वेंडिंग मशीन के उद्घाटन से हुआ। विशेषज्ञ वक्ता डॉ सुमेधा ने माहवारी और सर्विक्स कैंसर जैसे संवेदनशील लेकिन महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता पर बात करते हुए कहा कि हमें हर 6 घंटे पर सैनिटरी पैड को बदलते रहना चाहिए, स्वच्छ पानी का प्रयोग करना चाहिए। पैड प्रयोग से पहले और बाद में अच्छे से हाथ धोना चाहिए। पैड को सही प्रकार से प्रबंधित करना चाहिए। म...