समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- समस्तीपुर। लोकसभा चुनाव के बाद मतगणना के रुझान के लिए सुबह से ही लोग अपने-अपने कार्यस्थल व घरों पर बैठ गए। घर के दरवाजा से लेकर चौक चौराहा पर सुबह से ही केंद्र के संभावित सरकार बनने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सुबह आठ बजे से ही अधिकांश सीटों पर से टीवी व मोबाइल पर विभिन्न चैनलों से पार्टी व गठबंधन का रुझान आना शुरु हो गया। इसको लेकर लोगों एवं समर्थकों के चेहरे पर कभी खुशी तो कभी उदासी देखी जा सकती थी। सभी लोग अपने-अपने दल के समर्थन में भगवान से प्रार्थना भी कर रहे थे। कोई घर पर टीवी का आनंद लेते हुए मनपसंद प्रत्याशी व पार्टी के लिए दुआ मांग रहे थे। तो कोई मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर रहे थे। इस दौरान मतगणना शुरु होने से पहले ही वारिसनगर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध मणीपुर दुर्गा मैया के दरबार, बाबा थानेश्वरनाथ के ...