बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले में चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत कई स्कूलों में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया। कहा कि बेटियां सशक्त व शिक्षित बनकर समाज को मजबूत करने का काम करें। हर्रैया सतघरवा थाना के ग्राम पंचायत भुजेहरा के कंपोजिंट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल कृति सिंह व पूजा पासवान ने बताया कि आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1098, 108 व 102 पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। उप निरीक्षक जय हिंद यादव ने चाइल्ड एब्यूज, बालश्रम उन्मूलन व बाल विवाह रोकथाम विषय पर विस्तार से जानकारी दी।महराजगंज तराई के थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय ने मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत मदरसा कस्बा में...