औरंगाबाद, अक्टूबर 24 -- औरंगाबाद जिले में सिंचाई के लिए उत्तर कोयल नहर की महत्वपूर्ण भूमिका है लेकिन यह योजना अब तक अधूरी पड़ी है। वर्ष 1972 में इसकी शुरुआत हुई और 53 साल बीतने के बावजूद यह कार्य पूरा नहीं हो सका। कोयल नदी पर लातेहार जिला अंतर्गत मंडल डैम प्रस्तावित किया गया था और वहां से पानी मोहम्मदगंज बराज में पहुंचता। इस बराज से ही दाएं मुख्य नहर होते से पानी औरंगाबाद जिले में पहुंचता। हालांकि यह काम अब तक पूरा नहीं हो सका है और वर्तमान में यह बरसाती सिंचाई परियोजना साबित हो रही है। विधानसभा चुनाव में इस सिंचाई परियोजना के अधूरेपन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार काम के अधूरे होने के बाद इसमें एक लोकहित याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर की गई थी। तत्कालीन सांसद सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच सांसदों के शिष्टमंडल ने प्रधान...