दिल्ली, मई 6 -- 7 मई यानी कल देश की 259 लोकेशन पर मॉक ड्रिल कराने का निर्देश केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आया है। इसमें देश की राजधानी सहित एनसीआर के भी हिस्से आएंगे। मॉक ड्रिल के निर्देश के बाद कयासों का बाजार गर्म है कि भारत कल के बाद पाकिस्तान पर कोई बड़ा हमला करने की योजना बना रहा है। यह तैयारी उसी के लिए है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा। दिल्ली में मॉक ड्रिल को लेकर चप्पे पर सुरक्षा टाइट है,पूरी राजधानी ही छावनी में तब्दील हो चुकी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच,गृह मंत्रालय के एक निर्देश के बाद,दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) को तैयारियों के लिए विस्तृत योजनाएं तैयार करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि राजधानी में गश्त को मजबूत करने के लिए डीसीपी ने वरिष्ठ पुल...