फरीदाबाद, जनवरी 29 -- फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग को निर्देश दिए हैं कि हर घर हर गृहिणी योजना के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चलाई गई है। इसके तहत बीपीएल और अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। पात्र परिवार अपने नजदीकी सीएससी (अटल सेवा केंद्र) में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, गैस कनेक्शन की आईडी और बैंक खाते की जानकारी आवश्यक होगी। अधिक जानकारी के लिए https://epds.haryanafood.gov.in/account/lpg पर आवेदन किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...