किशनगंज, मई 9 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। स्वस्थ समाज के संकल्प के साथ स्वास्थ्य विभाग अब केवल कागजी योजनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि हर जरूरतमंद तक नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने को लेकर पूरी तरह तत्पर है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा इसी दिशा में गुरुवार को सभी पीएचसी-सीएचसी में आशा दिवस सह स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की, जिसमें बीएचएम, बीसीएम, मेडिकल अधिकारी और दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। तकनीक से जुड़ रही हैं आशा कार्यकर्ता: सिविल सर्जन ने कहा पीएचसी-सीएचसी में आयोजित बैठक में तकनीकी पहलुओं पर खास जोर दिया गया। एम-आशा ऐप और हेल्थ डेटा मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से आशाओं को सेवाओं की रिपोर्टिंग में पारदर्शिता और तत्...