गिरडीह, नवम्बर 11 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के पचरुखी में सोमवार को भाजपा के द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत हर घर स्वेदशी के संकल्प को लेकर धनवार विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम् से शुरू की गई तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। वहीं भाजपा के लोगों ने मरांडी को बूके व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस बाबत मरांडी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एक नारा नहीं बल्कि आत्मनिर्भर व विकसित भारत की नींव है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का एक मात्र लक्ष्य भारत को आत्मनिर्भर भारत व स्वाभिमानी भारत बनाना है। स...