मेरठ, अक्टूबर 6 -- मेरठ। सांसद अरुण गोविल ने 'स्वदेशी संकल्प' एवं 'बचत उत्सव' अभियान को लेकर लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन महाअभियान में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' का नारा दिया। सांसद ने कहा मेरठ की क्रांतिभूमि सदैव राष्ट्र में नई चेतना की अग्रदूत रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' का संकल्प आत्मनिर्भर भारत के लिए नई क्रांति का आह्वान कर रहा है। अभियान उद्यमियों और कारीगरों के परिश्रम को सम्मान देने का अवसर है। सांसद ने कहा जीएसटी प्रणाली में हुए सकारात्मक बदलावों ने हर घर को महंगाई से राहत देकर 'बचत उत्सव' का उपहार दिया है। हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री के इन प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त करें। सांसद ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत...