मेरठ, अक्टूबर 29 -- आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत युवा सम्मेलन का आयोजन महावीर विश्वविद्यालय सरधना रोड मेरठ में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि रहे। विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के क्षेत्रीय महामंत्री अनुज कश्यप रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने की। कार्यक्रम संचालन एवं सम्मेलन संयोजक भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन किनौनी ने किया। मुख्य वक्ता ने कहा युवा संकल्प लें कि हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी से ही देश आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश की युवा शक्ति को शिक्षा से लेकर रोजगार और खेल से लेकर नवाचार तक नई पहचान दे रही है। युवाओं को आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई। जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा कि स्वस्थ और सशक्त भारत के प्रति प्रधा...