प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प केवल एक नारा नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण की दिशा में जन-जन का अभियान है। हर व्यक्ति हर संगठन और हर विचार जब स्वदेशी की भावना से जुड़ता है, तब भारत की शक्ति और सामर्थ्य अनेक गुना बढ़ जाती है। उक्त बातें रविवार को शहर स्थित तुलसी सदन हादीहाल में भाजपा की ओर से आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान प्रोफेसर सम्मेलन में भाजपा काशी क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम में लोगों को आत्मनिर्भर होकर हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का संकल्प दिलाया। भाजपाइयों ने मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र महेश चन्द्र श्रीवास्तव को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वाग...