भोपाल, दिसम्बर 10 -- आरक्षण को लेकर 'ब्राह्मण की बेटी' वाली दलील देकर विवादों में घिरे आईएएस संतोष वर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। आईएएस संतोष वर्मा का एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह भीम आर्मी के प्रमुख सांसद चंद्रशेखर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वह चंद्रशेखर के बयान को दोहराते हुए मंच से यह भी कहते हैं कि, 'कितने संतोष वर्मा मारोगे, हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा।' संतोष वर्मा ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब पहले ही सरकार उन्हें पहले ही नोटिस जारी कर चुकी है और कार्रवाई की तलवार उन पर लटकी हुई है। संतोष वर्मा ने एक बार फिर मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के मंच से विवादित बयान दिया है। अजाक्स भवन के लोकार्पण के मौके पर संस्था के हाली में प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए संतोष वर्मा ने एक राजनेता की तारीफ...