कोडरमा, जनवरी 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में जिले के डगरनवां पंचायत अंतर्गत सिमरकुंडी, बंदरचोकवा, अरैया एवं उदालौ गांवों में जलजीवन मिशन के तहत प्रस्तावित जल मीनार निर्माण कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान जलमीनार निर्माण से संबंधित व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन पट्टा के मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया। उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित सभी मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए सभी सं...