पटना, अक्टूबर 11 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रुंगटा ने कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को मूर्ख न समझें। हर घर से सरकारी नौकरी देने का उनका वायदा आधारहीन और फरेब है। जनता भी इसे समझती है। बिहार में लगभग 2.81 करोड़ परिवार हैं। वर्तमान में 14 लाख के करीब स्थायी सरकारी कर्मचारी हैं। ऐसे में हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने के लिए 2.67 करोड़ अतिरिक्त लोगों को नौकरी देनी होगी। क्या यह संभव है? यह केवल लोगों को मूर्ख बनाने का नाटक और बचकाना वादा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...