हाथरस, जुलाई 29 -- सहपऊ। कस्बा एवं देहात में नाग पंचमी के पर्व पर हर घर में नागों की पूजा अर्चना की गई। मंगलवार की सुबह ही लोग दूध लेकर खेतों में नागों को दूध पिलाने के लिए उनके बिलों में दूध डाल रहे थे। घरों में नागों के छविचित्र एवं दीवारों पर बनाए गए भित्तिचित्रों विभिन्न पकवानों के साथ खीर, दूध आदि से नागों की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही कस्बा में गंगा के विभिन्न घाटों से भगवान भोले नाथ के लिए कांवड़ लाकर उनका गंगाजल से भिषेक करने के बाद युवाओं ने भंडारे का भी आयोजन किया गया। इनमें मोहल्ला होलीगेट, नगला सुखराम, कस्बा स्थित सहपऊ थरौरा तिहारा पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारों में पूरी सब्जी के साथ खीर भी वितरण की गई। बबलू बघेल, दीपू, विक्का, धीरज, पुष्पेन्द्र कुशवाह, जीतू, नवीन, रोहित प्रजापति, विष्णु गुप्ता, अनुज बघेल आदि का सहयो...