अयोध्या, दिसम्बर 14 -- अयोध्या,संवाददाता। केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी लगवाकर गांव गांव तक पाइप बिछाकर हर घर तक पेयजल पहुंचाया जा रहा है लेकिन ग्रामीण स्तर पर योजना की देखरेख के लिए रखे गए कर्मचारियों की लापरवाही के चलते प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ ही बह रहा है। विकासखंड मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत पलिया जगमोहन सिंह स्थित भजनगंज चौराहे पर हर घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए लगाई गई पेयजल पाइप लाइन एक सप्ताह पूर्व ही फट गई है। पाइप लाइन फट जाने के कारण प्रतिदिन सुबह शाम सैकड़ों लीटर स्वच्छ पेयजल सड़क के दोनों तरफ अनायास ही बहता रहता है। चौराहे पर जलजमाव होने के चलते लोगों क...