सीवान, जुलाई 4 -- सीवान, हिटी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत पचरुखी प्रखंड में गणना प्रपत्र का स्वयं वितरण किया। साथ ही विभिन्न स्थलों पर अभियान की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय जीविका दीदी एवं ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। साथ ही सभी पात्र नागरिकों से आह्वान किया कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्रतापूर्वक फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि हर घर पहुंचे गणना प्रपत्र, हर हाथ बने सहयोगी की भावना के साथ सभी को अभियान में सक्रिय सहभागिता निभानी चाहिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में घर-घर ...