कटिहार, जून 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। वहीं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत जिले में मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि अब हर घर जाकर बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं को पहले से भरे हुए विवरण वाले नामांकन प्रपत्र की दो प्रतियां उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रपत्र सभी पंजीकृत मतदाताओं को घर-घर जाकर दिया जाएगा। अधिकारी न केवल प्रपत्र वितरित करेंगे, बल्कि उसे भरने में लोगों की सहायता भी करेंगे। मतदाता को इस प्रपत्र के साथ अपनी पहचान और निवास प्रमाण के रूप में निर्धारित प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति संलग्न करनी होगी। अद्यतन में इन प्रमाण-पत्रों को किया गया है शामिल ...