कटिहार, दिसम्बर 2 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र मुख्यालय प्रांगण के बीडीओ कार्यालय में सोमवार को अगामी पल्स पोलियो अभियान चक्र दिसंबर-25 के सफल आयोजन हेतु प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स कि बैठक अंचलाधिकारी शिखा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें बताया गया कि 14 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली पल्स पोलियो अभियान में कुल 86 टीमों के द्वारा कुल 3177.1 घरों में 30217 बच्चों को पोलियो कि दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में 142 आशा, 58 आंगनबाड़ी सेविका, 25 जीविका दीदी तथा 36 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। बैठक में संचालित कई कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। जिसमे नियमित टीकाकरण,परिवार नियोजन आदि शामिल है। बैठक में जिला के डाक्टर सुमन कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभिनंदन कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बबीता कुमारी,संजय तिवारी, ...