कन्नौज, नवम्बर 5 -- कन्नौज, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के अधीक्षण, नियंत्रण एवं निर्देशन में जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों 196 छिबरामऊ, 197-तिर्वा तथा 198-कन्नौज की निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराया जा रहा है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रदेश से 27 अक्तूबर को आए पत्र के क्रम में यह प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 13-बी (2) के तहत बूथ लेवल अधिकारियों तथा सुपरवाइजर्स की तैनाती की गई है। अधिनियम की धारा 13-सीसी के अंतर्गत ये सभी कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के अधीन प्रतिनियुक्ति पर माने जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार, 04 नवम्बर से ...