चाईबासा, अप्रैल 26 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिशा) की बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने एवं गर्मी को देखते हुए ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने शुक्रवार को दिशा की बैठक के बाद दी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगली बैठक में सभी अपनी-अपनी तैयारी के साथ आएं। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में दिशा की अध्यक्ष सह सांसद जोबा माझी की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई। बैठक मे सांसद द्वारा समीक्षा के क्रम में पेयजल विभाग को निर्देश दिया गया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए हर घर नल से जल पहुंचने का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। साथ ही साथ जानकारी भी मांगी गई कि अब तक जिले के कितने घ...