वाराणसी, अगस्त 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विकासपरक योजनाओं में प्रगति लाकर रैंकिंग में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। साथ ही इनका क्रॉस वेरिफिकेशन जरूर करें। हर घर नल योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर उन्होंने डीपीआरओ को नोटिस जारी करने को कहा और डीपीआरओ को खराब रैंक वाले सचिवों पर कार्रवाई करने को कहा गया। इस दौरान 30 विभागों की 87 योजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें जिले की 55 योजनाओं को ए श्रेणी हासिल हुई है। डीएम ने 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत, जल जीवन मिशन, सामूहिक विवाह योजना, मध्याह्न भोजन योजना, पर्यटन राज्य योजना...