चम्पावत, मई 11 -- जिले के ग्राम पंचायत स्वांला निवासी कृष्णानंद भट्ट हर घर नल योजना से वंचित होने के बाद कनेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो सका है। कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन भी गरीब तबके के परिवारों की लिए कारगर नहीं दिख रहा है। स्वांला निवासी कृष्णानंद भट्ट ने बताया कि अब उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर इसमें कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी चम्पावत जिले को मॉडल जिले के रूप में विकसित करने की बात कर रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ विभाग और अधिकारी इसमें पलीता लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...