पटना, सितम्बर 10 -- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि हर घर नल जल योजना से बिहार में दो लाख से अधिक ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिला है। गांवों की महिलाएं पंप ऑपरेटर के रूप में जलापूर्ति योजना के रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मंत्री ने बुधवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य में एक लाख 23 हजार पंप ऑपरेटर-अनुरक्षक कार्य कर रहे हैं। इस योजना से राज्य में 92 प्रतिशत परिवारों तक नल से जल पहुंच रहा है। वर्ष 2016 तक केवल दो प्रतिशत परिवारों को यह सुविधा मिल रही थी। नल-जल योजना के शुरू होने के बाद से निरंतर डायरिया, टायफायड और हेपेटाइटिस के मामलों में 90% से अधिक की कमी आई है। लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने से यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में एक करोड़...