सिमडेगा, फरवरी 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को सप्‍ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर दूर दराज से आए ग्रामीणों की समस्‍या सुनी। इस दौरान दुर दराज से आए ग्रामीणों ने डीसी के समक्ष अपनी समस्‍याओं को रखा। डीसी ने भी ग्रामीणों की समस्‍याओं पर गंभीरता दिखाया। साथ ही मामलों के त्‍वरित निष्‍पादन हेतु संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया। जनता दरबार में हर घर नल जल योजना से आच्छादित कराने, सरना घेराबंदी योजना की राशि का भुगतान कराने, अंचल से जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने, सड़क एवं पुलिया निर्माण कराने एवं मार्केट कांप्लेक्स में दुकान दिलाने आधे से संबंधित मामले आए। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...