रामगढ़, अक्टूबर 7 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के लइयो उतरी और दक्षिणी पंचायत में डीएमएफटी मद से निर्मित हर घर नल जल योजना में व्याप्त त्रुटियों को लेकर मंगलवार को मांडू जेई और ग्रामीणों के बीच एक बैठक लइयो पंचायत भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता लइयो उतरी पंचायत के मुखिया सुरेश उर्फ मदन महतो ने किया। बैठक में ग्रामीणों ने जेई मिनहाज अंसारी से कहा कि संवेदक का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ग्रामीण जलापूर्ती का संचालन ग्रामीणों को करना है। लेकिन संवेदक के कार्य में कई त्रुटियां है जिसे ठिक किया जाए। जिसमें पानी कनेक्शन के समय मुख्य पाइप लाइन को बिछाने के लिए सड़क में किए गए गड्ढे को भरने, घर के लिए किया गया कनेक्शन जहां से पानी लिकेज है उसको बंद किया जाए, सभी कनेक्शन जो घरों में किया गया है उसमें नल लगाया जाए, पानी टंकी जहां से पूरा गां...