गढ़वा, जून 4 -- कांडी, प्रतिनिधि। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हर घर नल जल योजना में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जिले में संचालित हर घर जल नल योजना अनियमितता और भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है। हर घर नल जल योजना हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने वाली योजना के तहत 2022 तक हर घर को शुद्ध जल देना था। उसके बाद भी झारखंड सरकार की उदासीन रवैया और संवेदक की मनमानी के चलते यह योजना केवल कमाऊ खाऊं योजना बन गई है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा बेधड़क पीसीसी सड़क को तोड़ कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उसे टूटे हुए सड़क को बनवाया नहीं जा रहा है। बरसात के मौसम में लोगों को चलना मुश्किल हो जाएगा। उसके साथ कम गड्ढा खोदकर ही पाइप को डाल दिया जा रहा है। शिवपुर, चचरिया, सेमौरा, म...