पूर्णिया, जून 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल महज शो पीस बनकर रह गया है। ग्रामीण जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार की यह महत्वाकांक्षी पहल थी। हालांकि विभागीय आँकड़ों के अनुसार जिले के 3354 वार्डों में कुल 3834 योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से अब तक 3308 वार्डों में 3786 योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। विभाग दावा कर रहा है कि इनमें से 3778 योजनाएं वर्तमान में क्रियाशील हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि कई जगहों पर इन योजनाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार आठ योजनाएं अभी बंद पड़ी हुई हैं। इनमें कुछ तकनीकी खराबी, मोटर फेल होना, बिजली आपूर्ति बाधित होने और पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने जैसे कारण सामने आए हैं। लेकिन इन योजनाओं को दुरुस्त करने की दिश...