नवादा, अगस्त 18 -- नवादा। राजेश मंझवेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय के तहत चयनित महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल को अब एक भरोसेमंद साथी मिल गया है। नए स्टार्टअप की तकनीक को पेटेंट मिल जाने के बाद यह संभव हो सका है। एक अभिनव उत्पाद ऑटोमैटिक वॉटर लेवल कंट्रोलर के लिए भारत सरकार द्वारा पेटेंट दिया गया है, जिसके बाद भारत के जल प्रबंधन क्षेत्र में एक नई दिशा की शुरुआत होगी। इस नवाचार के प्रणेता नवादा नगर के वार्ड 38 स्थित आम्बेडकर नगर निवासी चंदन कुमार के इस आविष्कार को पेटेंट मिल जाने से उनके हौसले बुलंद हैं। बिहार की उभरती टेक्नोलॉजी स्टार्टअप कंपनी ग्रीनस्टार्क इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पाद ऑटोमैटिक वॉटर लेवल कंट्रोलर भारत सरकार व बिहार सरकार के वित्त सम्पोषण से देश भर के लगभग एक हजार स्थानों पर पायलट किया जा चुका है, जिसका...