औरंगाबाद, अगस्त 1 -- कुटुम्बा प्रखंड के रिसियप पंचायत के वार्ड नंबर 10 में हर घर नल का जल योजना की बदहाली ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी है। इस योजना के तहत लगाया गया मोटर पिछले एक साल से खराब पड़ा है और छह माह से इसकी मरम्मत के लिए भेजा गया है, लेकिन अभी तक यह ठीक नहीं हो सका। ग्रामीणों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना था लेकिन मोटर खराब होने के कारण यह सपना अधूरा रह गया। कुछ सक्षम परिवारों ने अपने खर्चे पर समरसेबल पंप लगाकर पानी की व्यवस्था कर ली है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पड़ोसियों के घरों से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं और बच्चों को इस समस्या का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ता है। वार्ड नंबर 10 के निवासी न...