बक्सर, नवम्बर 3 -- उत्साह ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान पहली बार मतदान करने वाले वोटरों से निर्भिक होकर मतदान में भाग लेने की अपील डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। जीविका दीदियों ने सोमवार को ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के घर-घर पहुंच कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही मतदान करने का संकल्प दिलाया। ब्रह्मपुर प्रखण्ड में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। हर घर दस्तक के साथ महिलाओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में 06 नवम्बर को अधिकतम मतदान करने का संकल्प दिलाया। राजपुर प्रखण्ड की दीदियों ने भी खास पहल करते हुए घर-घर जाकर वोट के महत्व को बताया और युवाओं, महिलाओं व प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को निष्पक्ष व निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।...