धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद, विशेष संवाददाता भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को धनबाद महानगर व ग्रामीण जिला की संयुक्त कार्यशाला जिले के सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर हुई। बैठक की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री सह सासंद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि से हुई। दो मिनट का मौन रख शोक प्रकट किया गया। भारत की आजादी के 79वें वर्ष को मनाने के लिए शहीदों की याद में जिले के सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि हर घर तिरंगा अभियान आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वर्ष 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में यह अभियान शुरू किया गया। हर घर तिरंगा अभियान, तिरंगा यात्रा, 10 अगस्त को सभी मंडलों में मौजूद महापुरुषों की प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थल की सफाई करने आगामी 14 अगस्त...