बक्सर, अगस्त 14 -- फोटो संख्या- नावानगर , एक संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर के 450 विद्यार्थियों एवं 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्राचार्य कौशल कुमार के नेतृत्व में हर-घर तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया। प्रातः 9:30 बजे विद्यालय प्रांगण से निकली यात्रा औद्योगिक इकाई भारत एथेनॉल प्लस के सामने से गुजरते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर पहुंची। सीएचसी परिसर में छात्रों और शिक्षकों ने उपस्थित लोगों को तिरंगे के महत्व से अवगत कराया और उन्हें अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्राचार्य कौशल कुमार ने ग्रामीण बच्चों और स्थानीय लोगों के बीच तिरंगा झंडा भी वितरित किया। जागरूकता कार्यक्रम के बाद यात्रा प्रखंड कार्यालय नावानगर, विद्युत वितरण केंद्र और...