बगहा, अगस्त 13 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को ले मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत महाराजा स्टेडियम से हुई और मीना बाजार होते हुए शहीद पार्क में जाकर समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कला संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार ने तिरंगा झंडा दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं शहरवासी शामिल हुए। मौके पर विपिन हाई स्कूल, राज हाई स्कूल, संत टेरेसा गर्ल्स हाई स्कूल समेत सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।।यात्रा के दौरान "हर घर तिरंगा झ्र हर घर स्वच्छता" के नारों से बेतिया की गलियां गूंज उठीं। मुख्य अतिथि ने कहा कि हर घर तिरंगा हमारे राष्ट्र गौरव का प्रतीक है और हर घर स्...