मऊ, अगस्त 13 -- मऊ। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस रैली को जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र द्वारा कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह यात्रा कलक्ट्रेट से प्रारंभ होकर कचहरी मोड़ होते हुए गाजीपुर तिराहे पर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं ने तिरंगा हाथों में लेकर भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक, अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा निकाल परमवीर चक्र विजेता को किया नमन रानीपुर। ब्लॉक क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा मंडल...