कटिहार, अगस्त 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कटिहार जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय देशभक्ति के रंग में रंगने को तैयार हैं। हर घर तिरंगा-2025 कार्यक्रम के तहत जिलेभर में तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, तिरंगा रैली, तिरंगा राखी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और क्विज जैसे कई आयोजन होंगे। समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और एकता की भावना को प्रबल करना है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डीपीओ ने सभी विद्यालय प्रधानों से अपील की है कि वे पीपीटी में सुझाए गए सभी कार्यक्रमों को रच...