पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहयोग रेडियो स्टेशन रोड पूर्णिया की ओर से 10 से 18 अगस्त तक आयोजित हर घर तिरंगा प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों और प्रशिक्षण केंद्रों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में भाषण, निबंध, चित्रकला और जनजागरूकता जैसे कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। सहयोग संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश के हर वर्ग को जोड़ने वाला आंदोलन है। उन्होंने बताया कि इस पहल से न केवल राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग में राष्ट्रध्वज के प्रति गर्व और सम्मान की भावना जागृत होती है। संस्थान के प्रशिक्षक डॉ. के. के. चौधरी ने कहा कि यह अभियान आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत लोगों को तिरंगा अपने घर ...