रुद्रपुर, अगस्त 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता भारत भूषण चुघ शुक्रवार को बरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अभियान के तहत जनसहभागिता निभाई और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के समक्ष दीप जलाकर की गई। मुख्य वक्ता भाजपा नेता चुघ ने कहा कि हर घर तिरंगा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि देश की अस्मिता, एकता और स्वाभिमान का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक देशवासी का गौरव है और भाजपा का प्रयास है कि यह उत्सव जन-जन का उत्सव बने। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में भाजपा विधायकों से लेकर संगठन पदाधिकारियों को इस अभियान की जिम्मेदारी दी गई है। 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्...