कटिहार, अगस्त 13 -- कटिहार। स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत डाककर्मियों ने प्रधान डाकघर से हाथों में राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली l प्रभात फेरी का नेतृत्व डाक अधीक्षक संजीत कुमार भगत, डाकपाल अवधेश कुमार मेहता कर रहे थे l प्रभात फेरी में शामिल कर्मी देशभक्ति से सम्बन्धित नारे लगा रहे थे l डाक अधीक्षक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आमलोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने और राष्ट्रभक्ति की भावना से लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली गयी l उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा l इस अवसर पर मनोज मोहित, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, विजय कुमार राय, सीमा मण्डल, रीना कुमारी, राकेश कुमार आदि मौजूद थे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...