हाथरस, अगस्त 3 -- हर घर तिरंगा को लेकर आयोजित किये जायेंगे कार्यक्रम शासन की ओर से जारी किए गए हैं इस बाबत दिशा निर्देश हाथरस, संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न आयोजन अगले दिनों तक आयोजित किये जायेंगे। हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के तहत झण्डों का निर्माण कराते हुए वितरण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना तथा राष्ट्र के प्रति दायित्वबोध का भाव उत्पन्न करना है। त...