शामली, अगस्त 6 -- मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025 को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में सम्पन्न होगा। जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सहभागिता जरूरी है। मंगलवार को शामली कलक्ट्रेट में सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025 को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में होगा, जिसमें प्रथम चरण 2 से 8 अगस्त तक स्कूलों, शासकीय भवनों की सजावट, तिरंगा रंगोली, तिरंगा राखी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी व जागरूकता गतिविधियां शामिल रहेगी। द्वितीय चरण 9-12 अगस्त तक होगा, जिसमें तिरंगा महोत्सव, मेला, म्यूज़िकल कॉन्सर्ट, तिरंगा रैली बाइक/साइकिल, सांस्कृ...