बुलंदशहर, अगस्त 8 -- बुलंदशहर, संवाददाता। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर कल्याण सिंह राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय परिसर में एक विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल ने बताया कि यह अभियान स्वतंत्रता दिवस की भावना के अनुरूप देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह हरित पहल न केवल परिसर की सुंदरता को बढ़ाने वाली रही। बल्कि इससे सतत विकास और प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी प्रबल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...