बेगुसराय, अगस्त 14 -- तेघड़ा। विभिन्न स्कूलों में गुरुवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बच्चे व शिक्षक शामिल हुए। उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय पिढौली में भी छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर झांकी प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाध्यापक शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा जैसे कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र प्रेम को प्रदर्शित करता है। मौके पर बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...