पडरौना, अगस्त 9 -- कुशीनगर। ढाढा स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करने की भावना जगाने का कार्य किया। शुक्रवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ चैतन्य कुमार ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कुमार राय के संयोजकत्व में डॉ अनीता गौतम एवं डॉक्टर अल्पना सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करने एवं शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि देने का संदेश दिया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करने का संकल्प लिया। महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़-...