भागलपुर, अगस्त 7 -- भारतीय जनता पार्टी नवगछिया के जिला पदाधिकारी, अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय नवगछिया में आयोजित की गई। बैठक पार्टी के आगामी कार्यक्रम हर-घर तिरंगा की सफलता के लिए की गई। बैठक का संचालन महामंत्री मुकेश मुकेश राणा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा आगामी दस से चौदह अगस्त तक सभी कार्यकर्ता हर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएंगे। पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, प्रो. गौतम कुमार आदि भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...