बेगुसराय, अगस्त 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के परीक्षा भवन में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका संयोजन गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय एवं आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के संयोजन में किया गया। बच्चों के बीच हर घर तिरंगा महोत्सव को लेकर चित्रकला, रंगोली, मेहंदी और राखी निर्माण प्रतियोगिता करायी गयी। अलग- अलग प्रतियोगिता में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही घर-घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। प्राचार्य प्रो. चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय के बच्चों की सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि हमारे पास हुनर की कमी नहीं है। बस बच्चों को विधाओं के अनुसार प्रशिक्षकों की जरूरत है। आकाश गंगा के सचिव ग...