मुंगेर, अगस्त 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को भारत स्काउट और गाइड की ओर से नगर के राजेंद्र श्री कृष्ण उच्च विद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले पैरेड का पूर्वाभ्यास स्काउट और गाइड दल ने किया। भारत स्काउट और गाइड के सदस्यों ने आरएसके उच्च विद्यालय से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट मुंगेर राम विलास कुमार के नेतृत्व में तिरंगा रैली आरएसके से प्रारंभ होकर हर घर तिरंगा का नारा लगाते हुए स्काउट एंड गाइड कैडेट नंदलाल बसु चौक से गुजरते हुए आंबेडकर चौक होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया और लोगों में राष्ट्रीयता की भावना का संचार किया। रैली में शामिल कैडेटों के लिए स्थानीय समाजसेवियों द्वारा पानी, शरबत, बिस...