छपरा, अगस्त 12 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला प्रशासन व कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को छपरा संग्रहालय में तिरंगा मेला, कार्यशाला, प्रदर्शनी एवं तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने कहा कि तिरंगा केवल राष्ट्रीय पर्व पर ही नहीं, बल्कि सदा सम्मान पूर्वक फहराने एवं सहेजकर रखने का संकल्प लिया। मालूम हो कि इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।छात्र देश के वीर सैनिकों और पुलिस बलों को पत्र लिखेंगे। ऐसी गतिविधियों से बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना मजबूत होती है। गांजा बिक्री मामले में आरोपित को सजा छपरा, नगर प्रतिनिधि। विशेष न्यायाधीश मादक पदार्थ अधिनियम जिला एवं स...