जहानाबाद, अगस्त 6 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाली बाइक रैली की तैयारी को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कुमार ने की। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री शुभम राज मिट्ठू, कार्यक्रम सह-संयोजक जिला मंत्री रवि शेखर की उपस्थिति रही। बैठक में आगामी 13 अगस्त को आयोजित बाइक रैली की रूपरेखा और तैयारियों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि गर्व, देशभक्ति, निष्ठा और राष्ट्रीय एकता के प्रदर्शन का अवसर है। उन्होंने रैली में अनुशासन और उत्साह बनाए रखते ह...